पलामू: जिले में कोविड-19 का प्रकोप शुरू हो गया है. शुक्रवार को कोरोना से एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. पलामू प्रमंडलीय का मुख्यालय मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के श्रीराम पथ के इलाके में महिला की मौत हुई है. सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने बताया कि मृतक के परिजनों को शव सौंप दिया गया है, पूरा परिवार कोविड 19 पॉजिटिव है. जानकारी के अनुसार महिला ने कुछ दिनों पहले रांची में जांच करवाई थी, जांच में वो कोविड पॉजिटिव पाई गई थी.
इसे भी पढे़ं: पलामू में एक व्यक्ति की मौत, 5 दिन पहले ली थी कोविड वैक्सीन
पलामू: कोरोना से एक महिला की मौत, पूरा परिवार भी कोरोना पॉजिटिव
झारखंड में कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ लिया है. हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. पलामू में कोरोना के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद उसके घर को सीट कर दिया गया है.
एक महिला की मौत
महिलाके पॉजिटिव होने के बाद पूरा परिवार रांची से मेदिनीनगर आ गया था. महिला की हालत खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग को खबर किया गया, जिसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम एंबुलेंस लेकर पहुंची और महिला को कोविड-19 अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद प्रशासन ने महिला के घर को सील कर दिया है और पूरे परिवार को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.