पलामू: बड़ी कंपनियों का क्लोन वेबसाइट और चेक तैयार कर करोड़ों की ठगी करने वाला एक इंटरस्टेट गिरोह पकड़ा गया है. इंटरस्टेट गिरोह का नेटवर्क झारखंड के पलामू से जुड़ा है. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने सोमवार को पलामू के मेदिनीनगर में छापेमारी कर गिरोह से जुड़े एक सदस्य रौशन मेहता को गिरफ्तार किया है. पूरे गिरोह का संचालन दिल्ली से हो रहा है जिसका नेटवर्क पलामू में भी मौजूद था.
गिरफ्तार आरोपी रौशन मेहता पलामू के दो अलग अलग इलाको में कंपनी का संचालन करता है. इसी कंपनी के माध्यम से रौशन मेहता के खाते में 1.55 करोड़ रुपए की राशि पहुंची. इस पैसे को एक क्लोन वेबसाइट और क्लोन चेक के माध्यम से ठगी की गई थी. दिल्ली पुलिस ने आरोपी रौशन मेहता को मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के हमीदगंज के इलाके से गिरफ्तार किया है. रौशन मेहता पलामू के लेस्लीगंज का रहने वाला है और दसवीं तक की पढ़ाई की है.
रौशन मेदिनीनगर के दो अलग-अलग इलाकों में प्राइवेट कंपनी का संचालन करता है. एक कंपनी फाइनेंस के क्षेत्र में जबकि दूसरी कंपनी नेटवर्किंग के क्षेत्र में काम करती है. गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस ने रौशन को पलामू सीजेएम कोर्ट में प्रस्तुत किया है और ट्रांजिट रिमांड मांगा. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मामला करोड़ों के लेनदेन से जुड़ा हुआ है. पूरे मामले में दिल्ली पुलिस के टॉप अधिकारी खुलासा करेंगे.
दिल्ली पुलिस के अनुसार एक इंटरस्टेट गिरोह है जो बड़ी कंपनियों का क्लोन और फर्जी वेबसाइट तैयार करता है और लोगों को ठगता है. पलामू में भी रौशन के अलावा कई सदस्य हैं. कुछ दिनों पहले पलामू पुलिस ने नकली नोट से जुड़े हुए गिरोह को पकड़ा था. इस गिरोह में शामिल एक आरोपी भी इस गिरोह से जुड़ा हुआ है. रौशन से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस कई खुलासा करेगी. टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है.