पलामूः शहर में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक मेदिनीनगर के हाउसिंग कॉलोनी के पास सुदना का रहने वाला है. पलामू सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने मौत की पुष्टि की है. मृतक 5 अगस्त से पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डेडिकेटेड कोविड केयर में भर्ती था. कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उसे इलाज के लिए भर्ती किया गया था.
शुक्रवार की उसकी तबियत खराब होने के बाद उसे इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया, मगर रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई. पलामू में कोरोना से यह पहली मौत है. शव को सेनेटाइज करने के बाद पोस्टमार्टम हॉउस में रखा गया है.
देर शाम सात बजे तक परिजन शव लेने के लिए नही पंहुचे थे, जबकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार परिजनों के संपर्क में थे. मृतक की उम्र 45 वर्ष है और वह डायबिटीज का मरीज था. शुक्रवार को उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, तकलीफ बढ़ने के बाद उसे रेफर किया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.