झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्रेन से कट कर अज्ञात व्यक्ति की मौत, दो दिन में हुए दो हादसे - Jharkhand news

पलामू के मेदिनीनगर में आबदगंज रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है (One Person Dies After Being Hit By Train). हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है. पुलिस मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

one person dies after being hit by train in Palamu
one person dies after being hit by train in Palamu

By

Published : Nov 9, 2022, 10:01 AM IST

पलामू:प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर के आबदगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है (One Person Dies After Being Hit By Train). फिलहाल मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है. मेदिनीनगर में पिछले दो दिनों में दो लोग ट्रेन की चपेट में आए हैं एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति जीवन और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.


जानकारी के अनुसार, बुधवार को मोहल्ले के लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले तो देखा कि आबादगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास एक व्यक्ति की पड़ा हुआ है. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है. अगले 72 घंटे तक शव को पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा जाएगा. शव की पहचान नहीं होने पर मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा. पुलिस मृतक की फोटो के माध्यम से पहचान की कोशिश कर रही है. रेलवे पुलिस ने पलामू के सभी थानों को इस संबंध में सूचना दिया है और जानकारी उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है.

मंगलवार को रेडमा ओवर ब्रिज के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति का पैर कट गया था. जख्मी व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई थी. गंभीर हालत में उसे एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया था, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया है. पिछले एक वर्ष में पलामू के विभिन्न इलाकों में ट्रेन की चपेट में आने से 26 लोगों की मौत हुई है. जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. मृतकों में बड़ा आंकड़ा आत्महत्या करने वालों का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details