झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में एक व्यक्ति की मौत, 5 दिन पहले ली थी कोविड वैक्सीन - पलामू में कोरोना वैक्सीनेशन

पलामू में नावाटोली का रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई. पांच दिनों पहले ही उसने कोविड वैक्सीन का डोज लिया था. वहीं स्वास्थ्य विभाग की अधिकारियों का कहना है कि मौत वैक्सीन लेने के कारण हुई है, यह कहना मुश्किल है, मौत का कारण कुछ और भी हो सकता है.

One person died in Palamu
एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Apr 9, 2021, 9:12 PM IST

पलामू:जिले केमेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के नावाटोली का रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई. उसने पांच दिन पहले ही कोविड वैक्सीन का डोज लिया था. परिजनों के अनुसार कमल नयन शर्मा ने 5 दिन पहले सदर सीएचसी में वैक्सीन ली थी, वैक्सीन लेने के बाद उन्हें बुखार हो गई, जिसके बाद कमल नयन का कोविड-19 का टेस्ट कराया गया, जो नेगेटिव था. डॉक्टरों ने टेस्ट करने के बाद 7 दिनों तक निगरानी में रहने को कहा था, लेकिन शुक्रवार को उनकी मौत हो गई. वहीं स्वास्थ्य विभाग की अधिकारियों का कहना है कि मौत वैक्सीन लेने के कारण हुई है, यह कहना मुश्किल है, मौत का कारण कुछ और भी हो सकता है.

इसे भी पढे़ं: पलामूः कोरोना संक्रमण को देखते हुए बढ़ाई जाएगी वेंटिलेटर की संख्या, डीसी ने किया कोरोना केयर सेंटर का निरीक्षण


पलामू में कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को करीब आधा दर्जन नए मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद मेदिनीनगर नगर निगम और हैदरनगर इलाके में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. हैदरनगर के चेचरिया, रजौन्धा और खरगड़ा को कंटेन्मेंट जोन बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details