पलामूःरांची के टॉप कारोबारी सह ठेकेदार अरविंद सिंह की गढ़वा के भवनाथपुर में एक शादी समारोह में हत्या कर दी गई. हत्या के बाद जान पहचान के लोगों ने इसे हर्ष फायरिंग का रंग देने के लिए अरविंद सिंह का शव पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में छोड़ दिया और फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.
रांची के ठेकेदार की गढ़वा के भवनाथपुर में हत्या, हर्ष फायरिंग का दिया रंग - man died in palamu
10:26 December 10
हर्ष फायरिंग का रंग देकर एक की हत्या
शादी समारोह में हत्या
ठेकेदार अरविंद सिंह की गढ़वा के भवनाथपुर में एक शादी समारोह में गए थे. इस दौरान उनकी हत्या कर दी गई. हत्या के बाद मामले को हर्ष फायरिंग का रंग देने के लिए अरविंद सिंह का शव पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में छोड़ दिया गया. घटना बुधवार की रात 12 बजे करीब की है. पलामू पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. टाउन इंस्पेक्टर सह थानेदार अरुण कुमार माहता ने बताया कि अरविंद सिंह को जांघ के पास गोली लगी है. हत्या के बाद हर्ष फायरिंग का रंग दिया गया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.
साथ में था एक बॉडीगार्ड और एक मुखिया
जानकारी के अनुसार अरिवंद सिंह के साथ एक मुखिया और रायफल धारी बॉडीगार्ड भी था. जिस वक्त गोली चली उस समय सभी बारात में खाना खाने गए थे. नृत्य को लेकर नर्तकियों पर गोली चलाई गई जो अरविंद सिंह को लगी. घटना के बाद मुखिया और बॉडीगार्ड फरार है, जिस वक्त गोली चली उस समय अरविंद सिंह के करीबी उनके साथ थे.
इसे भी पढ़ें- PM आवास का बदलेगा मॉडल, अब खपड़े की होगी छत
औरंगाबाद से भवनाथपुर गई थी बारात
अरविंद सिंह औरंगाबाद से भवनाथपुर बारात में शामिल होने गए थे. उससे पहले पलामू के निमाचक स्थित अपने ससुराल गए थे. जहां से वह औरंगाबाद गए. वहां से फिर से बारात भवनाथपुर गए थे. भवनाथपुर में एक होटल में नृत्य कार्यक्रम के दौरान गोली चली. जिससे उनके दोनों पैरों पर गोली लग गई है. करीबी उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उन्हें छोड़ कर फरार हो गए. अरविंद सिंह की गाड़ी उनके रांची स्थित घर पर किसी ने पार्क कर दी. जबकि एक और गाड़ी ससुराल में किसी ने पार्क की है.
मजदूर नेता भगवार सिंह के बेटे हैं अरविंद सिंह
अरविंद कुमार सिंह टॉप मजदूर नेता भागवत सिंह के बेटे है. अरविंद सिंह रांची के हरमू के सहजानंद चौक के पास के रहने वाले है. पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के निमाचक के अरविंद सिंह का ससुराल है, वो पूर्व विधायक संकेटेश्वर सिंह के रिश्ते में दामाद हैं. अरविंद सिंह ने झारखंड के तीन दर्जन से अधिक थानों के भवन का निर्माण करवाया है, जबकि रांची में उनके कई शोरूम हैं. वो मूल रूप से औरंगाबाद के दाउदनगर गोड़तारा के रहने वाले थे.