झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: कुएं से युवक का शव बरामद, नशे में कुएं में गिरने की आशंका - पलामू में कुएं से बरामद हुआ शव

पलामू जिले में एक व्यक्ति का शव कुएं से बरामद किया गया है. शराब के नशे में कुएं में गिरने की बात कही जा रही है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

dead body recovered from well
कुएं से शव बरामद

By

Published : Oct 20, 2020, 2:14 PM IST

पलामू: जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के पंचायत नामुदाग स्थित पर्वी टोला गांव में बीते रात पुलिस ने 36 वर्षीय युवक का शव कुएं से बरामद किया. शव की पहचान रोजन पासवान के रूप मे की गई है.


ग्रामीणों के अनुसार नौडीहा पुलिस ने बताया कि युवक शराब पीने का आदी था. इसके चलते घर जाने आने का समय नहीं होता था. इसी बीच शराब के नशे में होने पर कुएं में गिर जाने की आशंका जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा उपचुनाव परिणाम के बाद हेमंत सरकार की उल्टी गिनती शुरू: बाबूलाल मरांडी


पारिवार में कलह भी था
जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व घर में पारिवारिक कलह की बात भी सामने आ रही है. सोमवार की शाम को ही युवक घर से निकला था. रात में गांव के कुएं में युवक की कुछ लोगों ने देखा और इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी. ग्रामीणों ने उक्त कुंए में शव देखा तो इसकी सूचना थाना पर दी.


पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव का मुआयना किया. इस दौरान मृतक के परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने का आग्रह कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने कानून का हवाला देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेजा. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details