पलामू: पुलिस को TSPC के नक्सलियों के खिलाफ लगातार दूसरे दिन बड़ी सफलता मिली है. तरहसी थाना क्षेत्र के सीलदिलिया के गजबोर से पुलिस ने संजय राम नाम के TSPC के हार्डकोर सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से लेवी के 1.34 लाख रुपए भी बरामद किए हैं. बरामद रुपए TSPC के जोनल कमांडर शशिकांत उर्फ उदेश को दिया जाना था. पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि मेदिनीनगर के संतोष गुप्ता नाम के बीड़ी पत्ता ठेकेदार ने लेवी के 1.50 लाख रुपए TSPC के कमांडर उदेश को भेजा है.
छापेमारी में गिरफ्तारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि पैसा संजय राम के घर पर रखा हुआ है. संजय राम ही पैसे को उदेश तक ले जाने वाला है. इसी सूचना के आलोक में लेस्लीगंज एसडीपीओ अनूप कुमार बड़ाइक के नेतृत्व में पुलिस ने संजय राम के घर पर छापेमारी की.
ये भी पढ़ें-रांची में चीनी जासूसों की सूचना वायरल होने पर हड़कंप, जांच में निकले मोबाइल कंपनी के कर्मचारी
लेवी के 1.34 लाख रुपए बरामद