झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TSPC का हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, लेवी के 1.34 लाख रुपए बरामद - पलामू से एक नक्सली गिरफ्तार

पलामू पुलिस को TSPC के नक्सलियों के खिलाफ लगातार दूसरे दिन बड़ी सफलता मिली है. बता दें कि सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर तरहसी थाना क्षेत्र के सीलदिलिया के गजबोर से संजय राम नाम के TSPC के हार्डकोर सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लेवी के 1.34 लाख रुपए भी बरामद किए हैं.

TSPC hardcore naxalites arrested in palamu, one naxalite arrested in palamu, naxal in jharkhand, पलामू में टीएसपीसी का हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, पलामू से एक नक्सली गिरफ्तार, झारखंड में नक्सल
पुलिस गिरफ्त में नक्सली

By

Published : Jun 18, 2020, 10:33 PM IST

पलामू: पुलिस को TSPC के नक्सलियों के खिलाफ लगातार दूसरे दिन बड़ी सफलता मिली है. तरहसी थाना क्षेत्र के सीलदिलिया के गजबोर से पुलिस ने संजय राम नाम के TSPC के हार्डकोर सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से लेवी के 1.34 लाख रुपए भी बरामद किए हैं. बरामद रुपए TSPC के जोनल कमांडर शशिकांत उर्फ उदेश को दिया जाना था. पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि मेदिनीनगर के संतोष गुप्ता नाम के बीड़ी पत्ता ठेकेदार ने लेवी के 1.50 लाख रुपए TSPC के कमांडर उदेश को भेजा है.

छापेमारी में गिरफ्तारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि पैसा संजय राम के घर पर रखा हुआ है. संजय राम ही पैसे को उदेश तक ले जाने वाला है. इसी सूचना के आलोक में लेस्लीगंज एसडीपीओ अनूप कुमार बड़ाइक के नेतृत्व में पुलिस ने संजय राम के घर पर छापेमारी की.

ये भी पढ़ें-रांची में चीनी जासूसों की सूचना वायरल होने पर हड़कंप, जांच में निकले मोबाइल कंपनी के कर्मचारी

लेवी के 1.34 लाख रुपए बरामद

पुलिस ने छापेमारी में संजय को गिरफ्तार किया है, लेवी के 1.34 लाख रुपए भी बरामद हुए हैं. पुलिस के पूछताछ में संजय ने बताया कि 16 हजार रुपए उसने खर्च कर दिए हैं. पलामू पुलिस ने मंगलवार को भी तरहसी से TSPC के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें-30 जून तक जमा करें परमिट और रोड टैक्स, नहीं देना पड़ेगा फाइन

मंगलवार को भी हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि पलामू में मंगलवार को भी दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार नक्सली TSPC के टॉप कमांडर सुदेश के लिए हथियार, सूचना उपलब्ध करवाते थे. दोनों ने पुलिस के समक्ष कई कांडों का खुलासा भी किया है. दोनों ने पुलिस को बताया था कि टॉप कमांडर सुदेश उर्फ शशिकांत के कहने पर दोनों लेवी के लिए घटना को अंजाम देने पंहुचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details