पलामू रिमांड होम से एक और किशोर हुआ फरार, एक सप्ताह में तीसरा मामला - palamu news
09:26 April 17
जिला में 4 दिन में पांच बच्चे फरार
पलामूः जिला के रिमांड होम से एक किशोर फरार हो गया. एक सप्ताह में यह तीसरी घटना है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुच गए है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. चार दिन पहले रिमांड होम से दो जबकि बाल गृह से दो बच्चे फरार हुए थे.
इसे भी पढ़ें- पलामूः 12 घंटे में बाल गृह और रिमांड होम से दो-दो बच्चे फरार
4 दिनों में पांच बच्चे हुए फरार
पलामू रिमांड होम से एक और किशोर फरार हो गया. पिछले चार दिन में रिमांड होम से तीन जबकि बाल गृह से दो बच्चे फरार हुए. रिमांड होम और बाल गृह एक ही कैंपस में संचालित है. रिमांड होम से फरार होने वाला किशोर लातेहार के चंदवा के इलाके का रहने वाला है. रात ढाई बजे वह रिमांड होम की छत पर चढ़ा और अहाते से कूद कर भाग गया. डीएसडब्लूओ नीता चौहान ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है.
रिमांड होम के छत पर बनेगा मोर्चा
डीएसडब्लूओ नीता चौहान ने बताया कि रिमांड होम के छत पर मोर्चा बनाया जा रहा है. जबकि वन विभाग से अनुमति मिलने के बाद रिमांड होम से सटे पेड़ को काटा जाएगा. फरार होने वाले सभी किशोर दुष्कर्म की घटना के आरोपी हैं.