झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यूपी, बिहार और झारखंड में वाहन चोरी करने वाला गिरोह का पर्दाफाश, स्कोर्पियो और ट्रैक्टर के साथ एक गिरफ्तार - वाहन चोर गिरोह

पलामू पुलिस ने उतर प्रदेश, बिहार और झारखंड तीनों राज्यों में वाहनों की चोरी करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरोह में शामिल सदस्यों ने जेल में रहते हुए ही इस गिरोह का गठन किया था.

member of Vehicle theft gang arrested
वाहन चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Oct 31, 2020, 5:40 PM IST

पलामू: जिला पुलिस ने उतर प्रदेश, बिहार और झारखंड के इलाके में वाहनों की चोरी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है जबकि उसके पास से चोरी के एक स्कोर्पियो और ट्रैक्टर बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी कृष्णा सिंह पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के बंशी खुर्द का रहने वाला है. मनातू थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आलोक में कृष्णा सिंह के घर पर छापेमारी की थी. इसी छापेमारी में पूरे गिरोह का खुलासा हुआ है.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में प्रचार के दौरान टूटा पप्पू यादव का मंच, हाथ भी टूटा

थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गिरोह में गया इमामगंज के रंजीत प्रसाद, रिंटू कुमार उर्फ चिंटू, उतर प्रदेश आजमगढ़ के रहने वाले सोनू राम, पलामू के हरिहरगंज के बीरेंद्र पासवान और पड़वा के मिथिलेश पासवान के नाम शामिल हैं. उन्होंने बताया कि गिरोह में शामिल सदस्य तीनों राज्यों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे. सभी आपस में जेल में मिले थे और वहीं से गिरोह का गठन किया था. गाड़ियों को उतर प्रदेश में भी खपाया जाता था जबकि मनातू इलाके में गाड़ियों को रखा जाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details