झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ड्राइवर को बंधक बनाकर मॉब लिंचिंग का प्रयास, हाइवा की टक्कर से एक की मौत से लोग थे नाराज

पलामू के तेलियाडीह गांव में हाइवा की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौत के बाद नाराज ग्रामीणों ने हाइवा ड्राइवर को बंधक बना लिया और जमकर पिटाई की. सूचना मिलने के बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने किसी तरह ड्राइवर की जान बचाई.

हाइवा की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Sep 15, 2019, 7:17 PM IST

पलामू: जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव में हाइवा की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौत के बाद नाराज ग्रामीणों ने हाइवा ड्राइवर को बंधक बना कर मॉब लिंचिंग का प्रयास किया गया. सूचना मिलने पर पलामू एसपी और छत्तरपुर डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर ड्राइवर को छुड़ाने का प्रयास किया गया.

देखें पूरी खबर


जानकारी के अनुसार, तेलियाडीह गांव का रहने वाला लालजी साव खेत से काम कर के घर लौट रहा था. इसी क्रम में हाइवा की टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ग्रामीणों ने ड्राइवर को बंधक बना लिया और जमकर पिटाई की. ग्रामीणों ने सुबह सात बजे से ही ड्राइवर को बंधक बना कर रखा था. ग्रामीण इतने गुस्से में थे कि एम्बुलेंस को भी आने नहीं दे रहे थे. ग्रामीणों ने दो बार इलाज के लिए पंहुचे एम्बुलेंस को भगाया.

ये भी देखें- रांची-डेहरी इंटरसिटी एक्सप्रेस एक्सप्रेस की शुरुआत, सांसद ने हरी झंडा दिखा कर किया रवाना

सूचना मिलने पर पलामू एसपी अजय लिंडा और छत्तरपुर डीएसपी शम्भू कुमार सिंह मौके पर पंहुचे और किसी तरह ड्राइवर की जान बचाई. उन्होंने बताया कि उग्र ग्रामीण पुलिस अधिकारियों की बात सुनने को तैयार नही थे लेकिन किसी तरह ग्रामीणों से बातचीत कर ड्राइवर को छुड़वाने का प्रयास किया. वहीं, उन्होंने कहा कि ग्रामीण मृतक के परिजनों के नाम पर ढाई लाख रूपए फिक्स डिपोजिट करने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details