पलामूः जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र में एनएच-98 पर खराब पड़े क्लिंकर ट्रक में एक मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों ने की मदद से घायल को छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे मेदिनीनगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. घायल युवक विकास कुमार बैरियाडीह गांव निवासी है.
पलामूः सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ा बाइक सवार युवक, उपचार जारी - पलामू में सड़क हादसे में एक घायल
पलामू में सड़क किनारे खराब पड़े एक ट्रक से एक मोटरसाइकिल चालक भिड़ गया, जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया. पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
ट्रक में बाइक सवार युवक ने मारी टक्कर
इसे भी पढ़ें-प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के राशन वितरण में खेल, बिना राशन बांटे ही कई डीलर ने वितरित दिखाया
स्थानीय लोगों के अनुसार मोटरसाइकिल सवार युवक ने एक खराब पड़े क्लिंकर ट्रक में जोरदार टक्कर से मार दी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. इस हादसे से बाइक की डिक्की, शीशा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. बाइक सवार युवक का पैर जख्मी हो गया है.