पलामू: जिले के जसपुर गांव में सोमवार को लगभग साढ़ें पांच बजे तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जहां स्थानीय लोगों ने शव को किसी तरह तालाब से बाहर निकाला. वहीं मौके पर पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पलामू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल मेदिनीनगर भेजा गया.
मृतक की पहचान विजय यादव के रूप में की गई है, जो मनातू थाना क्षेत्र के जसपुर गांव का रहने वाला था. वहीं, विजय नशे की हालत में तालाब में नहाने के लिए गया था. नहाने के क्रम में वह तालाब में तैराकी कर रहा था. इसी दौरान गहरे पानी में डूबने से विजय यादव की मौत हो गई.