पलामू: जिला में अपराधियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के कचहरी चौक से सेना के एक जवान की पत्नी से अपराधियों ने एक लाख रुपये लूट लिये.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम सेना जवान संतोष कुमार और उसकी पत्नी एसबीआई के एडीबी शाखा से एक लाख रुपये की निकासी कर कचहरी शाखा गये थे. इसी दौरान कचहरी शाखा के बाहर उसकी पत्नी से अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया और बाइक से फरार हो गये. सेना के जवान ने जीएलए कॉलेज तक अपराधियों का पीछा किया, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे.