पलामू: जिले में एक व्यक्ति शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मिला है. पलामू में अब चार कोरोना के एक्टिव मामले हैं. पलामू में अब तक 19 कोरोना के पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें से 15 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं. पलामू डीसी डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने पुष्टि करते हुए बताया कि व्यक्ति महाराष्ट से लौटा है. उसे इलाज के लिए डेडीकेटेड कोविड केयर में भर्ती किया गया है.
पलामू में मिला एक कोरोना पॉजिटिव, जिले में कुल 4 एक्टिव केस
पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. पलामू जिले में एक और कोरोना वायरस का केस मिला है. जिले में अभी 4 एक्टिव केस हैं.
पलामू में मिला एक कोरोना पॉजिटिव
डीसी ने बताया कि पलामूवासियों को डरने की जरूरत नहीं है. पॉजिटिव पलामू के किसी भी व्यक्ति के संपर्क में नहीं आया था. उसमें बीमारी संबंधी कोई लक्षण नहीं है. कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की उम्र 25 वर्ष है. वह 15 मई को पलामू आया था. 19 मई को उसका स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. शनिवार को उसकी जांच रिपोर्ट आई. वह महाराष्ट्र से ट्रक से पलामू पंहुचा था.