पलामू:जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के खुराकला गांव में एक ईंट लदा ट्रैक्टर किराना दुकान में घुस गया. इस घटना में एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन के करीब लोग जख्मी हो गए.
ईंट लदा ट्रैक्टर दुकान में घुसा, 1 बच्ची की मौत, आधा दर्जन जख्मी
पलामू में एक ईंट लदा ट्रैक्टर किराना दुकान में घुस गया. इस घटना में एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए.
ये भी पढ़ें-कोरोना से बिगड़ा मिडिल क्लास का बजट, रोजगार के साथ रोजी-रोटी पर पड़ रहा असर
गंभीर रूप से जख्मी एक महिला और एक बच्चे को इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है, जबकि बाकी लोगों का इलाज मेदनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में किया जा रहा है. घटना के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर को छोड़ कर भाग गया है. जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर गढ़वा इलाके का है. ट्रैक्टर गढ़वा से खुरा कला आ रही थी. इसी क्रम में वह किराना दुकान में घुस गया, जिससे दुकान में मौजूद अक्षय उर्फ राजा की मौत हो गई. घटनास्थल पर चैनपुर थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा कैंप कर रहे हैं.