पलामूःजिले के पड़वा थाना क्षेत्र के गाड़ी खास गांव के समीप बेलगाम हाइवा ने दो भाईयों को रौंद दिया है. इस घटना में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. वहीं घटना के विरोध में ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे 75 को जाम कर दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
हाइवा ने दो सगे भाईयों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल, मुआवजे की मांग को लेकर नेशनल हाइवे 75 जाम - पड़वा थाना प्रभारी नकुल शाह
पलामू में रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई है और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. जानकारी के अनुसार गिट्टी लोड हाइवा ने दो सगे भाईयों को रौंद दिया है. One brother died and another injured in Accident.
Published : Oct 14, 2023, 9:31 PM IST
घायल का एमएमसीएच में चल रहा इलाजःजानकारी के अनुसार सच्चिदानंद मेहता उर्फ लव मेहता और सुधीर मेहता दोनों भाई नेशनल हाइवे के किनारे खड़े थे. इसी क्रम में गिट्टी लदा हाइवा ने दोनों को रौंद दिया. इस घटना में सच्चिदानंद महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सुधीर मेहता गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में सुधीर मेहता को इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जामःवहीं हादसे के बाद नाराज लोगों ने मुड़ीसेमर-रांची रोड नेशनल हाइवे 75 को जाम कर दिया है. इसका नेतृत्व बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता कर रहे हैं. ग्रामीण दुर्घटना के बाद कंपनी के मालिक को बुलाने की मांग कर रहे हैं. साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और जख्मी का समुचित इलाज करवाने की भी मांग कर रहे हैं.स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि मृतक सच्चिदानंद मेहता की चार बेटियां हैं, दो की शादी हो गई है, जबकि दो अभी छोटी है. वहीं जाम के कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
घटना के सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिसः वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पाटन इंस्पेक्टर बीडी पासवान, पड़वा थाना प्रभारी नकुल शाह, नावाबाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पड़वा थाना प्रभारी नकुल शाह ने दुर्घटना की पुष्टि की है.