पलामू: जिला के खरगड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया जितेंद्र पासवान के बेटे और उसके साथी की हत्या की कोशिश करने वाले तीन युवकों में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक का नाम सूरज मेहता है. एसआई नीरज सेठ ने बताया कि शुक्रवार, 11 फरवरी को दोपहर करीब एक बजे प्लस टू उच्च विद्यालय के पीछे बाइक सवार तीन युवकों में एक ने खरगड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया जितेंद्र पासवान के बेटे विशाल कुमार पासवान और उसके साथी विशाल कुमार सिंह पर गोली चलाई थी, लेकिन दोनों बाल-बाल बच गए.
पूर्व मुखिया के बेटे को जान से मारने की कोशिश मामले में एक गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश जारी - Jharkhand Latest News
पलामू में खरगड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया जितेंद्र पासवान के बेटे और उसके साथी की हत्या की कोशिश करने वाले तीन युवकों में एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्लस टू उच्च विद्यालय के पीछे बाइक सवार तीन युवकों में एक ने पूर्व मुखिया के बेटे विशाल कुमार पासवान और उसके साथी विशाल कुमार सिंह पर गोली चलाई थी.
![पूर्व मुखिया के बेटे को जान से मारने की कोशिश मामले में एक गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश जारी Palamu News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14445415-863-14445415-1644652659056.jpg)
पुलिस ने इस मामले में विशाल पासवान के लिखित आवेदन पर तीन युवकों सूरज मेहता, बिट्टू कुमार सिंह और नीतीश कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. छानबीन के दौरान छापामारी में आरोपी सूरज मेहता को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी सूरज ने पुलिस को बताया कि मुखिया का विशाल पासवान से उनलोगों का झगड़ा हैदरनगर रेलवे स्टेशन पर हुआ था. उसी को लेकर मुखिया के बेटे विशाल पासवान पर गोली चलाई थी. उसने कहा कि बाइक स्लिप होकर नहीं गिरती तो वे मुखिया के बेटे को नहीं छोड़ते.
एसआई नीरज सेठ ने बताया कि तीनों आरोपी खरगड़ा गांव से कोचिंग करने हैदरनगर आने वाली लड़कियों का पीछा करते थे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ा और नौबत यहां तक पहुंच गई. उन्होंने बताया कि अन्य दो युवकों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापामारी कर रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.