पलामूः28 जुलाई 2020 को पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के अधमनिया में जमीन विवाद में बोलेरो से मां और उसके दो बेटों को रौंद दिया गया था. इस घटना में मौके पर ही तीनों की मौत हो गई थी. घटना के नौ महीने रौंदने का आरोपी गुप्ता उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुप्ता उरांव पर तीनों की हत्या का आरोप है. उस दौरान गुप्ता उरांव के करीबी रिश्तेदार राय बहादुर की भी हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद से गुप्ता उरांव लंबे वक्त से फरार था. पुलिस ने अधमनिया में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है.
जमीन विवाद में मां और दो बेटों को बोलेरो से रौंदने वाला गिरफ्तार, 9 महीने से था फरार - Accused accused absconding for 9 months in Palamu
पलामू में 28 जुलाई 2020 को लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के अधमनिया में जमीन विवाद में बोलेरो से मां और उसके दो बेटों को रौंद दिया गया था. इस घटना में मौके पर ही तीनों की मौत हो गई थी. घटना के नौ महीने रौंदने का आरोपी गुप्ता उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उरांव लंबे वक्त से फरार था.
इसे भी पढ़ें-रांची: मेयर और आयुक्त के बीच विवाद, 6 अप्रैल को होने वाली बैठक की अध्यक्षता को लेकर अब छिड़ी बहस
अधमनिया में राय बहादुर और देव कुमार सिंह के बीच जमीन का विवाद था. रायबहादुर सतबरवा में रहा करते थे, वे जोत कोड करने के लिए विवादित जमीन पर गए थे. जोत कोड करने के दौरान देव कुमार सिंह के परिजनों के साथ विवाद हो गया. विवाद में जमकर मारपीट हुआ था. इसी मारपीट में रायबहादुर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सूचना मिलने के बाद राय बहादुर के परिजन अधमनिया की तरफ बोलेरो से रवाना हुए, लेकिन बीच रास्ते में देव कुमार सिंह के मां और भाई बाइक पर आ रहे थे. बोलेरो ने बाइक सवारों को रौंद डाला. मौके पर ही तीनों की मौत हो गई.