पलामूःपलामू के नीलाम्बर पीताम्बरपुर थाना क्षेत्र में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग की बेटे-बहू से अनबन थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह पता चल पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या.
पलामू में बुजुर्ग का शव बरामद, बेटे-बहू से थी अनबन - palamu news
पलामू के नीलाम्बर पीताम्बरपुर थाना क्षेत्र में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-कोडरमा में पुलिस कस्टडी में हुई मौत का मामला गरमाया, बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा- रक्षक ही बना भक्षक
जानकारी के अनुसार नीलाम्बर पीताम्बरपुर थाना क्षेत्र के झरगरपुर में लाला भुईयां का शव उसके घर में ही मिला है. परिजनों को शव उनके कमरे में फंदे से झूलता मिला था. घटना के वक्त घर में कोई नहीं था. बताया जा रहा है कि लाला भुईयां ने सुबह से ही शराब पी ली थी और घर में सो गए थे. परिजन जब खाना खाने के लिए लाला भुईयां को जगाने गए तो देखा की उनका शव फंदे से झूल रहा है. परिजनों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों और पुलिस को दी. स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा. बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है. ग्रामीणों के अनुसार लाला भुईयां का पिछले चार दिनों से अपने बेटे और बहू के साथ विवाद चल रहा था. पुलिस ने पूरे मामले में बेटे और बहू से भी पूछताछ की है.