पलामूःबेटे और बहू की प्रताड़ना से तंग आकर पलामू में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. पलामू की सतबरवा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि नावाडीह आहर के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. जानकारी मिलने के बाद सतबरवा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. स्थानीय ग्रामीणों ने मृतक की पहचान सतबरवा थाना क्षेत्र के राकी खुर्द के रहने वाले अर्जुन राम के रूप में की है.
ये भी पढ़ें-Palamu News: कम उम्र का प्यार बना जानलेवा! पलामू में बढ़ रहे आत्महत्या के मामले
पुलिस सभी बिंदुओं पर कर रही मामले की जांचःइस संबंध में सतबरवा थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. अर्जुन राम का अपने परिजनों से झगड़ा हुआ था. पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
चार वर्ष पहले अर्जुन राम की पत्नी की हुई थी मौतः स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार 55 वर्षीय अर्जुन राम की पत्नी की मौत चार वर्ष पहले हो गई थी. पत्नी की मौत के बाद अर्जुन राम एकांकी जीवन जीने लगा था. बेटे और बहू उसे प्रताड़ित करते थे. मंगलवार की सुबह वह बिना कुछ बताए घर से निकला था. घर से निकलते वक्त उसका परिजनों के साथ झगड़ा भी हुआ था. बाद में ग्रामीणों को सूचना मिली कि अर्जुन राम की लाश मिली है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए हैं. बताया जाता है कि अर्जुन राम खेतिहर मजदूर था.
पलामू में बढ़े आत्महत्या के मामलेः बताते चलें कि पलामू में हाल के दिनों में आत्महत्या के मामले काफी बढ़ गए हैं. पिछले एक वर्ष के दौरान पलामू में 144 से भी अधिक लोगों ने आत्महत्या की है. आत्महत्या की मुख्य वजहों में कम उम्र में प्यार और परिवारिक प्रताड़ना भी है. वहीं आत्महत्या के बढ़ते मामले चिंता का कारण बन गया है.