झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पत्नी की मौत के बाद पति ने भी तोड़ा दम, घर में छाया मातम - पलामू में दंपति की मौत

पलामू के हैदरनगर प्रखंड में पहले पत्नी ने तोड़ा दम फिर सदमे के चलते पति की भी मौत हो गई. पति-पत्नी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

old couple died in palamu
पति

By

Published : Apr 28, 2021, 1:52 PM IST

पलामू: जिले के हैदरनगर प्रखंड के उप प्रमुख सिघना गांव निवासी कमर रजा खान की 75 वर्षीय मां साबरा बीवी का निधन मंगलवार की सुबह हो गया था, जबकि मंगलवार की रात ही उनके पिता 80 वर्षीय ग्यासुद्दीन खान ने भी दम तोड़ दिया. ग्यासुद्दीन खान क्षेत्र के प्रतिष्ठित किसान थे. पति-पत्नी की एक ही दिन हुई मौत से ग्यासुद्दीन खान के पुत्र समेत परिवार के अन्य सदस्यों में मातम छा गया है. पति-पत्नी की एक ही दिन मौत से गांव का माहौल भी मातमी हो गया है.

ये भी पढ़ें-साथ ये छूटे ना! पलामू में चंद घंटों के अंतराल में पति और पत्नी की मौत

विधायक और प्रतिनिधि ने दी श्रद्धांजलि

साबरा बीवी को मंगलवार की दोपहर तीन बजे सिघना गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया था. वहीं ग्यासुद्दीन खान को बुधवार की सुबह 11 बजे उसी कब्रिस्तान में दफन किया गया. ग्यासुद्दीन खान और उनकी पत्नी के निधन पर क्षेत्रीय विधायक कमलेश कुमार सिंह और विधायक प्रतिनिधि अजित सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि ग्यासुद्दीन खान उनके अभिभावक समान थे. उन्होंने अपना अभिभावक और मार्गदर्शक खो दिया है. उनकी कमी हमेशा महसूस होगी.

कई लोगों ने किया शोक व्यक्त

उनके निधन पर प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी, पंसस रामप्रवेश सिंह, राम प्रवेश मेहता, मुखिया कमलेश सिंह, शफीउल्लाह खान, पूर्व मुखिया अबुनसर सिद्दीकी, नगर पंचायत हुसैनाबाद उपाध्यक्ष ग्यासुद्दीन सिद्दीकी, झामुमो नेता एजाज हुसैन आदि ने दुख व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details