पलामू: सरकारी कार्यालय है या थाना का हाजत, यह फर्क करना आपके लिए मुश्किल होगा, जब आप पलामू परिवहन विभाग के कार्यालय में जाएंगे. पलामू परिवहन विभाग के कार्यालय में हाजत की तरह गेट लगाया गया है. इतना ही नहीं, कार्यालय के अंदर आम लोगों को जाने की भी इजाजत नहीं है. परिवहन विभाग के अंदर एक और गेट है, जिसमें ताला लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें-पलामू के चार शहरी क्षेत्रों में पाइप लाइन से होगी रसोई गैस की आपूर्ति, रोड टैक्स नहीं देने पर वाहन मालिकों को नोटिस
अधिकारियों का रवैया ठीक नहीं
झारखंड की हेमंत सरकार लगातार सरकारी अधिकारियों से आम लोगों से बेहतर संवाद स्थापित करने को बोल रही है, लेकिन पलामू परिवहन विभाग के कार्यालय में हाजत की तरह गेट और आम लोगों के अंदर जाने के लिए पैरवी की जरूरत है. पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि सरकार उनकी है. यहां अधिकारियों का रवैया ठीक नहीं है. मामले में अधिकारियों से वार्ता करेंगे. फिलहाल कार्यालय में डीटीओ नहीं है. पलामू परिवहन विभाग का कार्यालय समाहरणालय के बी ब्लॉक में है.
हमेशा रहती है पुलिस बल की तैनाती
केएन त्रिपाठी ने कहा कि परिवहन विभाग के कार्यालय के ऊपर एसपी का कार्यालय है, जबकि सामने पुलिस हेल्पलाइन है. कार्यालय के बाहर हमेशा पुलिस बल तैनात रहती है. इसके बावजूद परिवहन विभाग के कार्यालय में गेट बंद रहता है. मामले में पलामू जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन से ईटीवी भारत के संवाददाता ने उनका पक्ष जानना चाहा, लेकिन वे कार्यालय में नहीं थे. उनका पक्ष जानने के लिए उनके कार्यालय में कॉल लगाया गया तो फोन बंद था.