पलामू: जिले में समाहरणालय में भी कोरोना ने दस्तक दी है. समाहरणालय के बी ब्लॉक में एक अधिकारी को कोरोना हुआ है, जिसके बाद बी ब्लॉक के एक फ्लोर को सील कर दिया गया है. अधिकारी ने कोरोना के रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई है और बडे पद पर हैं. कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद समाहरणालय, पांकी थाना, लेस्लीगंज ब्लॉक, सरईडीह पिकेट कंटेनमेंट जोन बन गया है. एक कार शो-रूम भी कंटेनमेंट जोन बना है. पिपरा थाना में 17, पांकी थाना में 07, लेस्लीगंज प्रखंड कार्यालय में 03, सरईडीह पिकेट में 04 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सभी को इलाज के लिए पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. पलामू में तेजी से सरकारी कर्मी और पुलिस कर्मियों के बीच कोरोना फैल रहा है.
ये भी पढ़ें: रांचीः लालू प्रसाद यादव को रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट किए जाने का कांग्रेस ने किया स्वागत