पलामूः प्रतिबंधित नक्सली संगठन यौन मामलों को लेकर आपत्तिजनक सामानों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसका खुलासा पांकी मुठभेड़ में हुआ है. सुरक्षाबलों ने पांकी के सालदिरी जंगल से मुठभेड़ के बाद बैटरी से चलने वाले ऑटोमैटिक सामानों को बरामद किया है. पुलिस अब इसकी जांच करने की तैयारी कर रही है कि कहीं उग्रवादी संगठन लोगों का यौन उत्पीड़न तो नहीं कर रहे हैं.
नक्सली आपत्तिजनक सामानों का कर रहे इस्तेमाल, पांकी मुठभेड़ स्थल से लड़की भागती दिखी
पलामू के नक्सली यौन मामलों से संबंधित आपत्तिजनक सामानों का इस्तेमाल कर रहे हैं. पांकी में फोर्स से मुठभेड़ के बाद इसका खुलासा हुआ है. पुलिस को यहां से बड़ी संख्या में ऐसे सामान मिले हैं. पुलिसकर्मियों को यहां से एक लड़की भी भागती दिखी. आशंका है कि उग्रवादी आम लोगों का यौन उत्पीड़न कर रहे हैं.
पलामू एसपी संजीव कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि पुलिस जांच करेगी कि नक्सली संगठन कहीं इन आपत्तिजनक सामानों का इस्तेमाल लोगों के यौन शोषण के लिए तो नहीं कर रहे हैं. पुलिसकर्मियों ने मुठभेड़ स्थल से एक लड़की को भी भागते देखा है. यह सामान कहां से मंगवाया गया इसकी भी जांच की जाएगी. एसपी के मुताबिक भारत में इस तरह की सामग्री की बिक्री पर रोक है. इन सामानों के बेचने पर दो वर्ष की सजा और जुर्माना का प्रावधान है. पुलिस को आशंका है कि खिलौना को देश से बाहर से मंगवाया गया है.
ये भी पढ़ें-PLFI का कुख्यात सबजोनल कमांडर 'सुल्तान' गिरफ्तार, पिता के हत्यारे की हत्या कर बना था उग्रवादी
पहले भी बरामद हुए हैं आपत्तिजनक सामान
पलामू में पहले भी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस और सुरक्षाबलों ने कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. पलामू के छतरपुर के झुल-झुल पहाड़ पर हुए मुठभेड़ में पुलिस ने भारी मात्रा में ऐसे सामानों को बरामद किया था. उस दौरान गिरफ्तार लड़कियों ने पुलिस को बताया था कि दस्ते के सदस्य उनका यौन शोषण करते हैं.
TAGGED:
Naxalites encounter in Panki