झारखंड

jharkhand

पलामूः MMCH में ऑक्सीजन बेड की संख्या को 100 से किया 200

By

Published : Apr 26, 2021, 9:57 PM IST

राज्य के साथ-साथ जिला में भी कोरोना का कहर जारी है. पलामू में रोजाना कोरोना से मौत हो रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाकर 200 कर दिया गया है, पहले 100 के करीब बेड थे.

Oxygen beds increased at NMCH
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख बढ़ाया गया MMCH में ऑक्सीजन बेड

पलामूःपलामू प्रमंडल के सबसे बड़े कोविड-19 अस्पताल MMCH में ऑक्सीजन लगे बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है. ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाकर 200 कर दिया गया है, पहले 100 के करीब बेड थे, जबकि 100 अतिरिक्त बेड मंगवाए गए है. जिला में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है, प्रतिदिन अब मौतें होने लगी है. पिछले कई दिनों से लगातार 400 के करीब लोग कोविड 19 पॉजिटिव मिल रहे है. जिला में फिलहाल 5,032 कोविड-19 मामले हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-ऑक्सीजन संकट से जूझ रहा पलामू, अधिकारी लगातार कर रहे कैंप

अस्पताल में कैंप कर रहे बनाए हुए है नजर

पलामू जिला प्रशासन ने कोविड 19 के हालात को देखते हुए ताकत को बढ़ाना शुरू कर दिया है. डीडीसी शेखर जमुआर, एसडीएम राजेश कुमार शाह मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में कैंप कर रहे और स्थिति पर नजर बनाए हुए है. वहीं डीपीएम दीपक कुमार ने बताया कि बेड की संख्या बढ़ाई गई है, ऑक्सीजन को भी बढ़ाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details