पलामू: जिला में कोविड-19 ने धीरे-धीरे अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा अब 150 पार कर गया है. पिछले एक सप्ताह में ये आंकड़ा पांच गुणा बढ़ा है, जबकि कोविड-19 से दो लोगों की मौत भी हुई है.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी
मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू
पलामू में कोरोना ने एक बार फिर अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इसे लेकर जिला प्रशासन लगातार लोगों से मास्क पहनने और कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करने की अपील कर रहा है. इसके बावजूद अभी-भी लोग बिना मास्क के सड़कों पर उतर रहे हैं. पलामू जिला प्रशासन ने मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. सोमवार को मास्क नहीं पहनने वाले दर्जनों लोगों को फाइन किया गया. वहीं 800 से अधिक लोगों ने कोविड 19 जांच भी करवाई, जिमसें 38 लोग पॉजिटिव मिले.