झारखंड

jharkhand

शिकंजे में पशु तस्कर कुदुस अंसारी, पशु तस्करी गिरोह का है मास्टरमाइंड

By

Published : Jan 8, 2021, 9:57 PM IST

पलामू पुलिस ने कुख्यात पशु तस्कर कुदुस अंसारी को गिरफ्तार किया है. कुदुस अंसारी पशु तस्करी गिरोह का मास्टरमाइंड है. जिसका नेटवर्क बिहार से बंगाल तक फैला है.

notorious animal smuggler arrested in palamu
शहर थाना

पलामूः जिला पुलिस ने कुख्यात पशु तस्कर कुदुस पुलिस अंसारी को गिरफ्तार किया है. कुदुस अंसारी पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के सधपुर का रहने वाला है. एएसपी के विजयशंकर और छतरपुर एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह ने टाउन थाना क्षेत्र के फोटो कॉपी दुकान के पास छापामारी कर कुदुस को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 24 दिसंबर को छापामारी कर 21 मवेशी लदे गाड़ियों को जब्त किया था. जिस पर करीब 400 से अधिक मवेशी थे, इस पूरे तस्करी गिरोह का कुदुस अंसारी मास्टरमाइंड है.

इसे भी पढ़ें- पलामू में स्वर्ण व्यवसायी से लाखों के जेवरात की लूट, अपराधियों की तलाश में पुलिस



बिहार से बंगाल तक फैला है नेटवर्क, कई कांड में थी तलाश
कुदुस अंसारी का नेटवर्क बिहार, झारखंड और बंगाल तक फैला हुआ है. कुदुस अंसारी पर छतरपुर में तीन, टाउन में एक, सतबरवा में एक, पड़वा में दो एफआईआर दर्ज है. कुदुस बिहार से पशुओं की तस्करी कर बंगाल तक भेजता था. पुलिस उसे कई दिनों से तलाश कर रही थी. पुलिस की एक स्पेशल टीम उससे पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details