झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में महावीर नवयुवक दल नहीं निकालेगा रामनवमी जुलूस, कोरोना को लेकर लिया ऐतिहासिक फैसला - पलामू में रामनवमी के दौरान महावीर नवयुवक दल जुलूस नहीं निकालेगा

पलामू में रामनवमी के दौरान महावीर नवयुवक दल जुलूस नहीं निकालेगा. महावीर नवयुवक दल जनरल की बैठक शुक्रवार को पलामू में हुई, बैठक में कोरोना को देखते हुए जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया.

पलामू में महावीर नवयुवक दल नहीं निकालेगा रामनवमी जुलूस, कोरोना को लेकर लिया ऐतिहासिक फैसला
बैठक करते लोग

By

Published : Mar 21, 2020, 7:06 AM IST

पलामूः कोरोना ने धार्मिक आयोजन पर भी प्रभाव डालना शुरू कर दिया है. पलामू में रामनवमी के दौरान महावीर नवयुवक दल जुलूस नहीं निकालेगा. महावीर नवयुवक दल जनरल की बैठक शुक्रवार को पलामू में हुई, बैठक में कोरोना को देखते हुए जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया. प्रशासन पहले ही सांकेतिक रामनवमी मनाने का आग्रह किया था.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ चलाया गया सर्च अभियान, 5 किलो का डायरेक्शनल बम समेत कई सामान बरामद

पलामू में 1934 से रामनवमी का जुलूस निकल रहा है, इतिहास में दूसरी बार पलामू में रामनवमी का जुलुस नहीं निकलेगा. 2001 में बिजली हादसे के बाद जुलूस नहीं निकला था, इस हादसे में लगभग तीन दर्जन लोगों की मौत हुई थी. 2001 के बाद 2020 में कोरोना के कारण जुलूस नहीं निकेलगा.

प्रतिकात्मक रूप से पांच झंडों के साथ निकलेगी यात्रा

महावीर नवयुवक दल की बैठक में रामनवमी के दौरान प्रतीकात्मक रूप से पांच झंडों के साथ यात्रा निकालने की सहमती बनी. सभी मंदिरों को भव्य रूप से सजाने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता महावीर नवयुवक दल के जेनरल दुर्गा जौहरी ने की. रामनवमी कमिटी कोरोना को लेकर लोगो को जागरूक भी करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details