पलामू: डीआईजी विपुल शुक्ला ने पलामू, गढ़वा और लातेहार की पुलसिंग रिपोर्ट जारी कर करते हुए कहा कि पलामू रेंज में माओवादियों का कोई भी दस्ता अब सक्रिय नहीं है. उन्होंने कहा कि टीपीसी और जेजेएमपी जैसे छोटे-छोटे गिरोह कहीं-कहीं सक्रिय हैं, जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
इलाके में सक्रिय नहीं हैं माओवादियों का कोई भी दस्ता
पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला दावा करते हैं कि माओवादियों का कोई भी दस्ता इलाके में सक्रिय नहीं है. उन्होंने कहा कि टीपीसी और जेजेएमपी जैसे गिरोह कहीं-कहीं है सक्रिय हैं. पलामू, गढ़वा और लातेहार में पिछले एक महीने में नक्सलियों के खिलाफ 122 अभियान चलाया गया है, जिसमें सबसे अधिक पलामू इलाके में 46 अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें-नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ चला 161 अभियान, 19 नक्सली और 231 अपराधी गिरफ्तार