पलामू: जिला के हैदरनगर प्रखंड मुख्यालय के कोरोना केयर सेंटर में रांची से आए कांग्रेस के एक बड़े नेता समेत आठ लोग हैं. सभी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. जबकि क्वॉरेंटाइन सेंटर प्लस टू हाई स्कूल हैदरनगर पर बुधवार को कोरोना के संदिग्ध लोगों की संख्या 29 है. इनमें से 14 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा है.
प्रखंड के चौकड़ी पंचायत मुख्यालय स्थित नवनिर्मित पीएचसी भवन में बने कोरोना केयर सेंटर में पहले से 4 संदिग्ध मरीज थे. मंगलवार की रात रांची से इस क्षेत्र में आये एक बच्ची समेत चार लोगों को आने के बाद इस सेंटर में भर्ती लोगों की संख्या 8 हो गई है. जिसमें एक प्रदेश स्तरीय कांग्रेसी नेता भी शामिल हैं. नेता और उनके साथ के लोगों का स्वाब के नमूना जांच के लिये भेजा गया है. कोरोना केयर सेंटर और क्वॉरेंटाइन सेंटर के सभी कोरोना वायरस संदिग्ध स्वास्थ्य हैं.