पलामू: नीलाम्बर पीताम्बर यूनिवर्सिटी का मंगलवार को 14वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. इसका उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी, आईजी राजकुमार लकड़ा और कुलपति राम लखन प्रसाद सिंह ने किया. यूनिवर्सिटी की स्थापना 2009-10 में हुई थी. इन 14 वर्षों में अभी तक यूनिवर्सिटी का अपना प्रशासनिक भवन बनकर तैयार नहीं हुआ है. आज भी यूनिवर्सिटी का भवन प्रशासनिक कार्य जिला परिषद के किराए के भवन में होता है. मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने कहा कि छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन से विश्वविद्यालय का मान-सम्मान बढ़ेगा. किसी भी विश्वविद्यालय अथवा संस्थान का नाम बड़ी बिल्डिंग और शिक्षकों की नियुक्ति से नहीं होती, विभिन्न क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं का उल्लेखनीय प्रदर्शन से विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ती है.
ये भी पढे़ं-झारखंड के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी, कैसे सुधरेगी उच्च शिक्षा की स्थिति ?
छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन से बढ़ती है विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठाः बेहतर प्रदर्शन कर विद्यार्थी अपना करियर बनाएं और अपने परिवार, समाज के साथ-साथ विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि अच्छी तरह से से पढ़-लिखकर विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा करना आवश्यक है. आयुक्त ने कहा कि विश्वविद्यालय में मूलभूत आवश्यकता एक बात है, लेकिन सफल होने के लिए छात्र-छात्राओं को जिज्ञासु होना आवश्यक है. उन्होंने विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षकों से कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते. जब तक उनका शरीर, दिल और दिमाग काम कर रहा है, वे काम कर सकते हैं. उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षकों से सेवा देने की अपील करते हुए कहा कि आप छात्र-छात्राओं को पढ़ाएंगे, तो आप भी स्वस्थ रहेंगे और छात्र-छात्राओं को भी आपके अनुभव का शैक्षणिक लाभ मिलेगा. इस दौरान उन्होंने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एजुकेशन पॉलिसी को लागू करने में विश्वविद्यालय की अहम भूमिका है. एजुकेशन पॉलिसी में शिक्षा की आधुनिक जरूरत के अनुसार कई चीजों का समावेश किया गया है.