झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भारत माला प्रोजेक्ट से बदलेगी पलामू की तस्वीर, NHAI ने दी योजना को मंजूरी - Hindi News Updates

भारत माला प्रोजेक्ट पलामू के नक्सल प्रभावित इलाके की तस्वीर को बदल देगी. भारत माला प्रोजेक्ट से रांची से विंढमगंज की दूरी महज 5 घंटे में तय की जा सकेगी. वहीं यह प्रोजेक्ट झारखंड को वाराणसी से जोड़ देगी. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम की पहल पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, NHAI ने इसकी मंजूरी दी है.

bharat mala project
भारत माला प्रोजेक्ट बदलेगी पलामू की तस्वीर

By

Published : Feb 1, 2022, 2:12 PM IST

पलामू: भारत माला प्रोजेक्ट जिले के नक्सल प्रभावित इलाके की तस्वीर को बदल देगा. भारत माला प्रोजेक्ट के तहत राजधानी से यूपी के विंढमगंज तक फोर लेन का निर्माण किया जाएगा. यह प्रोजेक्ट झारखंड को वाराणसी से जोड़ देगी. भारत माला प्रोजेक्ट को लेकर पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने पहल की है. पलामू सांसद की पहल पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, NHAI ने इसकी मंजूरी दी है. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने बताया कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत खजूरी से विंढमगंज तक फोर लेन सड़क के लिए मंजूरी मिली है. इसका डीपीआर तैयार कर NHAI को भेजा गया है. NHAI मुख्यालय में इसकी समीक्षा हो रही है. समीक्षा के बाद टेंडर जारी होगा.

यह भी पढ़ें :अभिशाप बन गया यूकेलिप्टस का पेड़! एक दिन में पी जाता है 18 हजार लीटर पानी

नौ की जगह पांच घंटे में तय होगी रांची से विंढमगंज की दूरी: झारखंड की राजधानी रांची से उत्तर प्रदेश के विंढमगंज की दूरी 254 किलोमीटर है. इस दूरी को तय करने में फिलहाल 8 से 9 घंटे लगते हैं. भारत माला प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने के बाद रांची से विंढमगंज की दूरी 5 घंटे में तय हो जाएगी. भारत माला प्रोजेक्ट के तहत फोरलेन सड़क का निर्माण चार चरणों में किया जाना है. पहले चरण में रांची से कुडू फोरलेन, दूसरे चरण में पड़वा मोड़ से खजूरी जबकि तीसरे चरण में खजूरी से विंढमगंज तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाना है. चौथे चरण में पलामू से कुडू तक फोरलेन का निर्माण किया जाएगा.

भारत माला प्रोजेक्ट की जानकारी देते पलामू सांसद

भारत माला प्रोजेक्ट में है एक अड़चन: भारत माला प्रोजेक्ट के निर्माण को लेकर किसी जगह वन विभाग की अड़चन है. जिसे सुलझाने की कोशिश की जा रही है. वन विभाग से एनओसी मिलने के बाद प्रोजेक्ट के लिए कई इलाकों का प्रस्ताव एनएचएआई मुख्यालय भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details