झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दहेज की बलि चढ़ी नई नवेली दुल्हन! 3 महीने पहले ही हुई थी शादी - प्रताड़ित किया

पलामू जिले के हुसैनाबाद अंतर्गत में नई दुल्हन की दहेज के लिए हत्या कर दी गई. ससुराल पर आरोप है कि उसने पहले लड़की की पिटाई की और फिर गला दबाकर हत्या कर की. अब इस मामले की जांच पड़ताल पुलिस कर रही, साथ ही मृतिका के पति और सास-ससुर के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कर दी गई है.

दहेज की बलि चढ़ी नई नवेली दुल्हन

By

Published : Aug 30, 2019, 11:52 AM IST

पलामू: जिले के हुसैनाबाद अंतर्गत मलवारिया गांव में नव विवाहिता खुशबू की ससुरालवालों ने दहेज के लिए हत्या कर दी. 12 मई 2019 को ही हुसैनाबाद के पोलडीह गांव निवासी महेंद्र सिंह की बेटी खुशबू की शादी रीति रिवाजों के साथ विकास सिंह के साथ हुई थी. बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था.

देखें पूरी खबर


क्या है पूरा मामला
लड़की वालों का कहना है कि उन्होंने अपनी हैसियत से अधिक समान देकर बेटी को विदा किया था. इसके बावजूद भी खुशबू के ससुराल वाले और दहेज मांग रहे थे. जब खुशबू ने अपने मायके से दहेज मांगने से इंकार कर दिया तो पति के साथ-साथ सास और ससुर भी उसे प्रताड़ित करने लगे. उनकी प्रताड़न इस हद तक बढ़ गई कि उन लोगों ने उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- नक्सली हमले के आरोप में JMM नेता गिरफ्तार, एक लाख रुपए का था इनाम, लड़ चुका है चुनाव


पुलिस कर रही कार्रवाई
थाना प्रभारी रास बिहारी लाल का कहना है कि खुशबू कुमारी की शादी लगभग तीन महीने पहले ही विकास सिंह के साथ हुई थी. उन्होंने बताया कि पहली नजर में ये मामला मारपीट के बाद हत्या का लग रहा है. फिलहाल इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details