झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बकोरिया बच्ची की मौत मामला में आया नया मोड़, घटना वाले दिन मृत बच्ची के पिता को मिली थी धमकी - बिनोद सिंह खरवार को धमकी

पलामू के बकोरिया में तीन वर्षीय बच्ची की कथित हत्या मामले में एक दूसरा पक्ष निकल कर आ रहा है. पुलिस जांच में यह बात सामने आ रही है कि बिनोद सिंह खरवार के घर के पास घटना के कुछ दिन पहले ही पंचायत बैठी थी. जिसमें बिनोद की अहम भूमिका थी. हालांकि पुलिस इस मामले पर गहन जांच कर रही है.

बिनोद सिंह खरवार

By

Published : Aug 26, 2019, 8:02 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 11:23 PM IST

पलामूः जिले के बकोरिया में हुए तीन वर्षीय बच्ची की कथित हत्या मामले में पंचायत की भूमिका सामने आ रही है. पुलिस के अनुसंधान में यह बात सामने आ रही है. मृतक बच्ची विनीता के पिता बिनोद सिंह खरवार के घर के पास घटना के कुछ दिन पहले पंचायत बैठी थी. इस पंचायत में बिनोद की अहम भूमिका थी. पंचायत में फैसले के बाद बिनोद को धमकी मिली थी. जिसके बाद सारी घटना घटी. पुलिस इस बिंदु पर अनुसंधान कर रही है.

देखें पूरी खबर

किस मामले पर बैठी थी पंचायत

बताया जा रहा है कि बकोरिया के कन्हैया भुइयां की बेटी की शादी करीब 4 साल पहले लातेहार के मटलौंग में हुई थी. शादी के बाद से लड़की को ससुराल वाले अपने पास नहीं रख रहे थे. बकोरिया से कुछ लोग 21 अगस्त को मटलौंग गए थे और दूल्हा और एक दूसरे रिश्तेदार को अगवा कर गांव में लाया था. 21 अगस्त को ही बकोरिया के बंसी टोला में बिनोद के घर के पास पंचायत बैठी थी.

पंचायत में बिनोद ने लड़की के ससुराल वालों को एक लाख रुपया एक मुश्त देने के लिए दबाव बनाया था. बाद में 50 हजार रुपये पर समझौता हुआ था. 23 अगस्त को मटलौंग से कुछ लोग आए और कन्हैया भुइयां के परिजनों को 50 हजार रुपया दिया और अगवा दूल्हा को साथ ले गए. जाने के क्रम में बिनोद सिंह खरवार को धमकी मिली कि उनके जाने के बाद गांव में पुलिस आएगी. उसी रात पुलिस और सुरक्षाबल गांव में पंहुचे और घटना हुई. पुलिस अधिकारियों के अनुसार पूरी पंचायत के बारे में उन्हें जानकारी मिली है.

थाना प्रभारी और सुरक्षा कर्मियों पर लगा है हत्या का आरोप

बकोरिया में 3 वर्षीय बच्ची की मौत मामले में कई तथ्य सामने आ रहे हैं. मृत बच्ची विनीता के मां बबीता देवी के आवेदन के आधार पर लातेहार मानिका के थाना प्रभारी समेत 20 से 30 सुरक्षा कर्मियों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा, सतबरवा थाना में दर्ज किया गया है. सतबरवा थाना कांड संख्या- 86/19 में आईपीसी की धारा 341, 323, 304, 504, 456 और 34 लगाया गया है.

ये भी पढ़ें-राजमहल सांसद विजय हांसदा डेंगू के शिकार, बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर

पोस्टमार्टम में सिर में चोट से मौत की पुष्टि

मामले में 24 अगस्त को प्राथमिकी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की मौत सिर में चोट लगने से बताया गया है. सिर में चोट लगने से बच्ची को ब्रेन हेमरेज हो गया था और शरीर के पिछले हिस्से में चोट लगी है. इधर मजिस्ट्रेट ने जांच के लिए सदर एसडीएम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. सोमवार को बिनोद सिंह खरवार घर से गायब था. उसके घर में ताला लगा हुआ था. जांच टीम काफी देर तक गांव में रही फिर बैरंग वापस लौट गई.

Last Updated : Aug 26, 2019, 11:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details