पलामू:पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीन दयाल उपाध्याय डिवीजन (डीडीयू डिवीजन) में मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में रेलवे बुनियादी ढांचे के विकास और उन्नयन द्वारा रेलवे परिचालन क्षमता को बढ़ाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. इसी क्रम में मंडल के अंतर्गत सोननगर-गढ़वा रोड रेलखंड पर स्थित पलामू जिले के हैदरनगर रेलवे स्टेशन पर नया आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम लगाया गया.
डीडीयू मंडल के हैदरनगर रेलवे स्टेशन पर लगा नया इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम, कर्मचारियों का उत्साह चरम पर - palamu news
पलामू के डीडीयू मंडल के हैदरनगर रेलवे स्टेशन पर नया इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम लग गया है. इसके जरिए परिचालन भी शुरू कर दिया गया है. इसके लगने से डीडीयू डिवीजन में रेल परिचालन क्षमता बढ़ने की उम्मीद है. Electronic interlocking system installed at Haidernagar station.
Published : Nov 10, 2023, 10:50 PM IST
साथ ही इससे संबंधित विभिन्न बुनियादी ढांचे के उन्नयन कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, रेल परिचालन क्षमता को बढ़ाने के लिए सुचारू रेल परिचालन के साथ नई प्रणाली का शुभारंभ किया गया. साथ ही परिचालन कार्य भी प्रारंभ किया गया.
77 रूट की क्षमता वाला इंटरलॉकिंग सिस्टम: इसकी शुरुआत के साथ ही हैदरनगर रेलवे स्टेशन परिसर में मौजूद कर्मचारियों का उत्साह देखने लायक था. काम समय पर और सफलतापूर्वक पूरा होने पर कर्मचारियों ने स्टेशन परिसर में आतिशबाजी की. अधिकारियों ने बताया कि यार्ड की रीमॉडलिंग करते हुए हैदरनगर रेलवे स्टेशन पर 77 रूट की क्षमता वाला नया इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम लगाया गया है. साथ ही रेलखंड पर समपार संख्या 47 और 51 को नये सिस्टम से इंटरलॉकिंग से सुसज्जित कर दिया गया है. एडीआरएम दिलीप कुमार ने बताया कि नया इंटरलॉकिंग सिस्टम अत्याधुनिक सिग्नलिंग उपकरण और सुविधाओं से लैस है.
रेल परिचालन क्षमता बढ़ाने में होगा सहायक: गौरतलब है कि सोननगर-पतरातू थर्ड लाइन प्रोजेक्ट की परिचालन क्षमता बढ़ाने के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस परियोजना के तहत हैदरनगर स्टेशन पर तीसरी लाइन से ट्रेन परिचालन के लिए नव स्थापित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम की व्यवस्था की गयी है. इस स्टेशन पर नव स्थापित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम कुल मिलाकर डीडीयू डिवीजन में रेल परिचालन क्षमता बढ़ाने में सहायक होगा. खासकर इस क्षेत्र में कोयला लदी मालगाड़ियों की त्वरित आवाजाही की सुविधा मिलने से बीडी सेक्शन में रेल परिचालन तेज और सुचारू होगा. साथ ही सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा. इस मौके पर रेलवे और आरवीएनएल के कई अधिकारी मौजूद रहे.