झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: 28 जुलाई से लापता है युवक, तलाश में जुटी NDRF की टीम - पलामू में NDRF की टीम नदी में तलाश रही शव

पलामू में एनडीआरएफ की टीम एक युवक को नदी में तलाश रही है. शौर्य तिवारी 28 जुलाई से लापता है. 30 जुलाई को सदर थाना क्षेत्र के सिंदुरिया में मलय नदी से पुलिस ने शौर्य तिवारी के दोस्त अभिनव तिवारी का शव बरामद किया था.

NDRF team searching for boy deadbody in river in Palamuपलामू में NDRF की टीम मलय से लेकर सोन नदी में तलाश रही शव
पलामू में NDRF की टीम मलय से लेकर सोन नदी में तलाश रही शव

By

Published : Aug 3, 2020, 10:45 PM IST

पलामू: जिले में NDRF की 15 सदस्यीय टीम पलामू के मलय नदी से लेकर सोन तक एक युवक को तलाश कर रही है. इस दौरान टीम अमानत और कोयल नदी में भी गोता लगा रही है. एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता की मौजूदगी में NDRF की टीम ने सतबरवा थाना क्षेत्र के पोलपोल से शव तलाशने के काम शुरू किया है. 28 जुलाई से सतबरवा थाना क्षेत्र के सरजा भंडार टोला के शौर्य तिवारी लापता है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का प्रकोप, अब तक 12,882 संक्रमित, 118 की मौत

30 जुलाई को सदर थाना क्षेत्र के सिंदुरिया में मलय नदी से पुलिस ने अभिनव तिवारी नामक युवक का शव बरामद किया था. शौर्य तिवारी अभिनव का दोस्त था और दोनों एक साथ 28 जुलाई को निकले थे. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया था कि 28 जुलाई की रात बाइक से अभिनव और शौर्य पोलपोल में मलय नदी में बने छलके को पार कर रहे थे. इसी क्रम में दोनों नदी में गिर गए. रात होने की वजह से ग्रामीण दोनों को निकलते हुए नही देख पाए. जिस जगह पर दोनों नदी में गिरे थे उससे करीब 15 मीटर की दूरी पर बाइक बरामद हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details