पलामू: सेंट्रल जेल में बंद माओवादी हमले की आरोपी महिला का मामला राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग की अदालत के द्वारा उठाया गया है. वहीं, अदालत ने बाल अधिकारों को लेकर भी चर्चा की, जिसमें आयोग के सदस्य परंगना परांडे मौजूद रहे.
NCPCR की बेंच में उठा महिला नक्सली का मामला, 4 दिनों में उम्र पता लगाने का निर्देश
NCPCR की अदालत में जेल में बंद आरोपी महिला नक्सली का मामला उठा. आयोग ने निर्देश देते हुए कहा कि महिला की उम्र का जल्द से जल्द पता लगाया जाए.
इसी दौरान एक मानवाधिकार कार्यकर्ता ने महिला नक्सली के बारे में जिक्र किया. उन्होंने बताया कि महिला नक्सली अभी नाबालिग है. इस मामले को लेकर आयोग सक्रिय हो गया है. आयोग ने पलामू पुलिस को आदेश दिया है कि महिला की उम्र का जल्द से जल्द पता लगाया जाए
अदालत ने पुलिस को इस मामले की जांच के सिर्फ चार दिन दिए हैं. और कहा है कि इन चार दिनों के अंदर महिला की उम्र जांच कर पूरी रिपोर्ट सौंपी जाए.
बता दें कि महिला पलामू के छतरपुर की रहने वाली. फरवरी 2018 में छत्तरपुर के झूलझूल और मलंगा में 15 दिनों के अंदर दो बार नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है. इस मुठभेड़ में टॉप कमांडर राकेश भुइयां समेत छह नक्सली मारे गए थे. इसमें से दो महिला नक्सली थी. इसी क्रम में पुलिस ने छह महिला नक्सलियों को गिरफ्तार किया था.