पालामूः जैसे-जैसे झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम तरण की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों ने जनता के वोट अपनी झोली में करने के लिए कमर कस ली है. प्रत्याशी जनता के बीच जाकर उनसे वोट की अपील कर रहे हैं. वहीं, हुसैनाबाद से एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह ने दर्जनों गांवों में पहुंच कर लोगों से वोट की अपील की.
इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनका किसी के साथ मुकाबला नहीं है. उन्होंने अपने पूर्व कार्यकाल में विकास के जो काम किए हैं उसका और दस वर्षों तक जनता के सुख दुख में साथ रहने का परिणाम है कि जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनने का मन बना लिया है. वो रिकॉर्ड तोड़ मतों से चुनाव जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि तमाड़ से उनके पार्टी के उम्मीदवार राजा पीटर भी चुनाव जीतेंगे.