झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में एनसीपी के सदस्यता अभियान का शुभारंभ, कमलेश कुमार ने कहा- राज्य में 10 लाख सदस्य बनाएंगे - श्रवण बैठा

पलामू के हुसैनाबाद से एनसीपी की सदस्यता अभियान (NCP Membership Campaign) का आगाज किया है. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

ncp-membership-campaign-launched
सदस्यता अभियान में कमलेश कुमार सिंह

By

Published : Nov 18, 2022, 7:13 PM IST

पलामू: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) झारखंड के सभी जिलों में सदस्यता अभियान चलाएगी. राज्य में 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. यह बातें शुक्रवार को पार्टी के हुसैनाबाद कार्यालय में सदस्यता अभियान (NCP Membership Campaign) के शुभारंभ के अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी जिलों में सदस्यता अभियान के दाैरान कार्यकर्ता सम्मेलन (NCP Worker Conference) का भी आयोजन किया जाएगा. उन्होंने इस मौके पर पार्टी का एक स्लोगन भी प्रसारित किया 'जात पात छोड़िए, विकास से नाता जोड़िए'. उन्होंने कहा कि पार्टी शुरू से इस सिद्धांत पर कार्य कर रही है. इसे अब पूरे राज्य में आगे बढ़ाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-झारखंड में संगठन को मजबूत करने में जुटी NCP, विधानसभा स्तर पर की जा रही तैयारी

उन्होंने कहा कि जिले में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन (NCP Worker Conference) में प्रदेश के पदाधिकारी भी भाग लेंगे. इसके साथ ही पलामू, गुमला, रांची, बोकारो, हजारीबाग, जमशेदपुर, गोड्डा और देवघर में प्रथम चरण में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए संबंधित जिले के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक दिसंबर के प्रथम सप्ताह में रांची में होगी.

श्रवण बैठा ने एनसीपी की सदस्यता ग्रहण कीः इस मौके पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके श्रवण बैठा ने एनसीपी की सदस्यता ग्रहण की. विधायक कमलेश कुमार सिंह (State President of Nationalist Congress Party) ने उन्हे सदस्यता पर्ची व बुके देकर उनका स्वागत किया. सदस्यता अभियान की शुरुआत में सैकड़ों लोगों ने एनसीपी की सदस्यता ग्रहण की. सभी का स्वागत प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक कमलेश कुमार सिंह ने किया.

मौके पर ये थे मौजूदः मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनान खान, एनसीपी के प्रदेश महासचिव अजीत सिंह, अनुमंडल अध्यक्ष विनय पासवान, प्रखंड अध्यक्ष मनदीप राम, पप्पू सिंह, चंदन सिंह, ओम प्रकाश राजवंशी, बबिता सिंह, अंजली शर्मा, पूनम देवी, रत्न लाल, रीता देवी, सविता देवी, राजकुमार ठाकुर, अखिलेश सिंह, जिशान हसन के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details