पलामू: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मुसरमु में प्रतिबंधित नक्सली संगठन TSPC और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से तीन नकसलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने तीन भरठुआ बंदूक, 155 पीस छरा, बारूद समेत कई नक्सल सामग्री जब्त किए हैं. गिरफ्तार नक्सली नन्हका यादव, कैला यादव और मदन यादव ने पलामू पुलिस के समक्ष कई बड़े खुलासे किए हैं. पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों के प्रतिरोध सप्ताह के दौरान रामगढ़ थाना क्षेत्र के मुरसमु में TSPC का दस्ता रुका हुआ है.
ये भी पढ़ें-नक्सलियों का सॉफ्ट टारगेट रहा है धनबाद-गया रेल लाइन, हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन से पारसनाथ तक कई बार उड़ाया है ट्रैक
Naxalites Arrested in Palamu: पलामू में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार
पलामू में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. इस दौरान पुलिस ने 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों नक्सली संगठन टीएसपीसी के हैं. इनकी गिरफ्तारी रामगढ़ थाना क्षेत्र से हुई है. तीनों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.
पलामू में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़: इसी सूचना के आलोक में एसडीपीओ के विजयशंकर और रामगढ़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय के नेतृत्व में सर्च अभियान शुरू किया. इस सर्च अभियान के दौरान मुसरमु में TSPC के दस्ते ने पुलिस को देखते हुए फायरिंग शुरू कर दिया, जवाबी कार्रवाई में भी पुलिस ने भी गोली चलाई. पुलिस की फायरिंग को देखते हुए TSPC के नक्सली भागने लगे. इसी क्रम में SDPO के विजयशंकर ने दौड़ा कर तीनों को पकड़ा. मौके से पांकी थाना क्षेत्र के हेडम के रहने वाले नन्हका यादव और कैला यादव जबकि चतरा के लावालौंग के मदन यादव को गिरफ्तार किया है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि दो से चार मिनट तक गोली चली थी, पुलिस की तरफ से पांच राउंड गोली चली थी। आठ से 10 की संख्या में TSPC के दस्ते शामिल हुए थे.
गिरफ्तार नक्सली पीएलएफआई का कमांडर रह चुका है. तीनों कई नक्सली घटनाओं के आरोपी हैं. गिरफ्तार नन्हका यादव ने पुलिस को बताया है कि जेल में ही उसकी मुलाकात TSPC के एरिया कमांडर अभय यादव से हुई थी. जेल से निकलने के बाद वह अभय यादव के संपर्क में आया और दस्ते में शामिल हुआ.
पलामू गढ़वा सीमावर्ती इलाके में सक्रिय था TSPC का दस्ता:गिरफ्तार नक्सली सदस्य पलामू और गढ़वा सीमावर्ती इलाके में सक्रिय थे. पलामू के चैनपुर रामगढ़, जबकि गढ़वा के रंका, भंडरिया, रमकंडा के इलाके में सभी सक्रिय थे.