झारखंड

jharkhand

माओवादियों का आज से शहीद सप्ताह, अलर्ट मोड में पुलिस

By

Published : Jul 28, 2021, 7:24 AM IST

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह का आयोजन करते हैं. माओवादियों के शहीद सप्ताह को लेकर बिहार-झारखंड सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है.

naxalite-will-celebrate-martyrs-week-in-palamu
नक्सली संगठन

पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के स्मृति सप्ताह सह शहीद सप्ताह को लेकर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. माओवादी 28 जुलाई से 03 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाएंगे. माओवादियो के शहीद सप्ताह को लेकर पलामू पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए कई कदम उठाए हैं. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सप्ताह को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. एहतियातन कई कदम उठाए गए हैं. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान के लिए भी योजना तैयार की गयी है. एसपी ने बताया कि इस दौरान सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-Encroachment: सरकारी जमीन छुड़वा पाने में महकमा नाकाम! वीर शहीद पोटो मैदान निर्माण योजना की रफ्तार हुई धीमी

माओवादियों ने जारी किया 16 पेज का नोट

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने स्मृति सह शहीद सप्ताह को लेकर 16 पेज का एक नोट भी जारी किया है. माओवादियों ने इस नोट में पिछले एक साल के अंदर अपने मारे गए कैडरों का जिक्र किया है. माओवादियों ने लिखा है कि पिछले एक साल में उनके 160 कैडर मारे गए हैं. बिहार-झारखंड में 11, दंडकारण्य में 101, ओडिशा में 14, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में 8, आंध्र प्रदेश में 11, पश्चिमी घाटी में एक, तेलंगाना में 14 नक्सली मारे गए हैं. इनमें 30 महिला नक्सली भी मारी गई है. कोविड-19 से भी कई माओवादियों की मौत हुई है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि हर साल इस दिन भाकपा माओवादी विभिन्न मुठभेड़, हमले या अन्य कारणों से मारे गए अपने नक्सली साथियों की याद में शहीद सप्ताह का आयोजन करते हैं. इसके साथ ही नक्सली संगठन अपने मारे गए साथियों को श्रद्धाजंलि देकर उनकी याद में जगह-जगह पर स्मारक का निर्माण करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details