पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मलेन प्रस्तुत कमेटी (TSPC ) दस्ते में चोरी के बाइक का इस्तेमाल हो रहा है. इसका खुलासा पलामू में गिरफ्तार टीएसपीसी के नक्सलियों ने किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने चोरी के पांच बाइक को भी जब्त किया है. जो टीपीसी दस्ता को जाने वाला था.
पांच बाइक बरामद
बता दें कि टीएसपीसी को बाइक उपलब्ध करवाने के लिए एक चोर गिरोह सक्रिय है. जिसकी जानकारी पलामू पुलिस को मिली है. पलामू एसपी अजय लिंडा को सूचना मिली थी कि तरहसी थाना क्षेत्र से चोरी की बाइक नक्सली संगठन को बेची जाने वाली है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर टीएसपीसी के लालधारी सिंह और अवध विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पांच बाइक बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-गुस्से में पिता ने अपने लाल को उतार दिया था मौत के घाट, कब्र खोद पुलिस ने निकाला राज