झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव: 'गन से गणतंत्र' तक का सफर, उग्रवादी संगठन में रहते रांची-दिल्ली तक का किया सफर - History of Palamu Naxalite leaders

झारखंड में 'गन से गणतंत्र' तक की सफर करने वाले कई नेता रहे हैं, जो हिंसा का रास्ता छोड़ चुनाव लड़कर लोकतंत्र की मुख्यधारा से जुड़े हैं. इस विधानसभा चुनाव में भी कई नक्सली नेता चुनावी मैदान में हैं. पलामू की राजनीति इतिहास में भी कई ऐसे नाम रहे हैं जो उग्रवादी गतिविधियों में शामिल रहने के बावजूद भी संगठन छोड़ राजनीति में किस्मत आजमा चुके हैं.

गन से गणतंत्र तक का सफर
डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 28, 2019, 5:04 PM IST

पलामू: राजनीति में गन से गणतंत्र तक की सफर तय करने वालों में झारखंड का नाम शीर्ष पर आता है. नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़ कई उग्रवादियों ने चुनाव लड़ा और लोकतंत्र के जरिए मुख्यधारा से जुड़े. राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव में भी नक्सली नेता रह चुके कई लोग भाग्य आजमाने को बेताब हैं.

देखें पूरी खबर

2009 में हथियार छोड़ संसद पहुंचे थे कामेश्वर बैठा

राजनीति में हिंसा और लोकतंत्र का बहुत करीबी संबंध रहा है. हिंसा की दुनिया छोड़कर लोकतंत्र से लड़ने वाले कई लोग मुख्यधारा में लौटे हैं. 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में ऐसा ही कुछ नाजारा देखने को मिला था. भारतीय लोकतंत्र का विरोध करने वाले माओवादी नेता कामेश्वर बैठा उस समय पलामू से सांसद चुने गए थे. वहीं, 2009 के विधानसभा चुनाव में कई माओवादी नेताओं ने राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई था. हालांकि, उस दौरान किसी को भी सफलता नहीं मिली थी. अब 2019 के विधानसभा चुनाव में पलामू से कोई भी नक्सली नेता चुनाव मैदान में नहीं हैं.

हर चुनाव में राजनीतिक दलों को सहयोग करते रहे हैं नक्सली नेता

कामेश्वर बैठा पहले ऐसे नेता रहे हैं जिन्होंने माओवादियों के हथियारबंद आंदोलन से जुड़े रहने के बावजूद भी चुनाव जीतकर पलामू से संसद भवन तक का सफर तय किया. कामेश्वर बैठा पर 50 से भी अधिक बड़े नक्सली हमले का आरोप था. माओवादियों का चुनाव वहिष्कार आंदोलन करीब 5 दशक पहले से चलते आ रहा है, जो कि इस बार के चुनाव में भी देखने को मिला. कुछ दिन पहले ही लातेहार और पलामू में माओवादिओं ने चुनाव बहिष्कार का नारा लगाते हुए नक्सली घटना को अंजाम दिया था. जिसमें पुलिस सहित कई लोगों की जान चली गई. माओवादियों के हथियार बंद आंदोलन से जुड़े और आजसू के केंद्रीय नेता सतीश कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताते हैं कि वह भी माओवादी नेता रहते हुए चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन तब वे दूसरे पार्टी से थे. सतीश ये भी बताते हैं कि माओवादी संसदीय प्रणाली का हमेशा विरोध करते रहे हैं, लेकिन वे चुनाव के समय किसी न किसी पार्टी को सहयोग करते रहे हैं.

इसे भी देखें- ईटीवी भारत पर बोले पाकुड़ विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी वेणी प्रसाद गुप्ता, जनता ने जीताया तो दूर करेंगे बेरोजगारी

2009 विधानसभा चुनाव में कइयों ने लोकतंत्र में आजमाई किस्मत

साल 2009 के विधानसभा चुनाव के दौरान जेल में बंद जेएलटी कमांडर मसीहचरण पूर्ति को झामुमो ने खूंटी से, पौलुस सुरीन को तोरपा, सतीश कुमार, शोभा पाल, दिनकर यादव और करीम जैसे टॉप माओवादी नेता को डालटनगंज, युगल पाल को विश्रामपुर से लड़ाया था. राजद ने नक्सली संगठन में रहे केश्वर यादव उर्फ रंजन यादव को पांकी से चुनाव मैदान में उतारा था. रंजन 2 बार चतरा से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुका है, लेकिन पौलुस सुरीन को छोड़ किसी ने चुनाव नहीं जीता है. आजसू ने 2009 में सिमरिया से पूर्व माओवादी कमांडर कुलदीप गंझू को चुनाव लड़ाया था, वहीं टीपीसी सुप्रीमो ब्रजेश गंझू के भाई गणेश गंझू झाविमो से सिमरिया से लड़े थे. वहीं, सिर्फ पलामू की बात करे तो कामेश्वर बैठा को छोड़कर कोई भी माओवादी नेता चुनाव नहीं जित सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details