पलामू: पुलिस ने जेजेएमपी के ललन भुइयां को गिरफ्तार किया है. उसके पास से नक्सली पर्चा भी बरामद किया गया है. ललन ने पुलिस के समक्ष कई राज खोले हैं, जिसमें जेजेएमपी के लेवी को लेकर पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है.
पलामू: नक्सली ललन भुइयां गिरफ्तार, नक्सली पर्चा भी बरामद - पलामू में नक्सली ललन भुइयां गिरफ्तार
पलामू पुलिस ने जेजेएमपी के सक्रिय सदस्य ललन भुइयां को गिरफ्तार किया है. ललन ने लेवी को लेकर पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है.
पांकी थाना
पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी का सक्रिय सदस्य इलाके में आया हुआ है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर पांकी इलाके से ललन को गिरफ्तार किया. ललन भुइयां लातेहार के बालूमाथ इलाके का रहने वाला है. ललन जेजेएमपी के टॉप कमांडर पप्पू लोहरा के दस्ते का भी सदस्य रहा है. वह जेजेएमपी के लिए ठेकेदारों का नंबर उपलब्ध करवाता था, जबकि लेवी भी वसूल कर टॉप कमांडर तक पंहुचाता था.