पलामूः प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद के टॉप कमांडर भवानी भूइयां उर्फ भागीरथी भूइयां ने पुलिस के समक्ष हथियार डाल दिए हैं. आत्मसमर्पण के बाद भवानी भूइयां ने एक इंसास रायफल, 03 मैगजीन, 83 गोली, एक एचई ग्रेनेड पुलिस को सौंपा है. भवानी भूइयां JJMP का सब जोनल कमांडर था. रविवार को पलामू डीआईजी राजकुमार लकड़ा, डीसी शशिरंजन और एसपी चंदन कुमार सिन्हा के समक्ष हथियार डाला है. अधिकारियों ने आत्मसमर्पण नीति के तहत भवानी भूइयां को एक लाख रुपये का चेक दिया और चार डिसमिल जमीन देने का वादा किया. आत्मसमर्पण के बाद भवानी भूइयां को हजारीबाग ओपन जेल में रखा जाएगा.
ये भी पढ़ेंःJJMP के टॉप जोनल कमांडर भवानी ने किया आत्मसमर्पण, कई घटनाओं में पुलिस को थी तलाश
आत्मसमर्पण के बाद पलामू डीआईजी राजकुमार लाकड़ा ने बताया कि राज्य सरकार की आत्मसमर्पण नीति काफी लाभ वाली है. भवानी के आत्मसमर्पण के बाद कई इलाके सुरक्षित हो जाएंगे. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि भवानी भूइयां को आत्मसमर्पण नीति के तहत हर लाभ दिया जाएगा. भवानी भुइयां पर पलामू, गढ़वा और लातेहार में कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. एसपी ने बताया कि स्पेशल ब्रांच एडीजी, डीसी और उनके नेतृत्व में बनी कमेटी आत्मसमर्पण नीति के तहत सभी को लाभ देगी.