झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा को लेकर पलामू में बदला ट्रैफिक रूट, घर से निकलने से पहले जान लें ये रोड मैप - palamu durga puja

दुर्गा पूजा को लेकर पलामू में ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. इसे लेकर डीसी और एसपी ने निरीक्षण किया है और अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए. घर से अगर छहमुहान चौक या कहीं भी जाना है तो पहले इस रिपोर्ट को जरूर पढ़ लें. Traffic route changed in Palamu

Traffic route changed in Palamu
Traffic route changed in Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 20, 2023, 10:02 PM IST

दुर्गा पूजा को लेकर पलामू में बदला ट्रैफिक रूट,

पलामू:दुर्गा पूजा को लेकर पलामू के विभिन्न इलाकों में ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. यातायात का बदला हुआ रूट शनिवार शाम से लागू हो जाएगा. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग यातायात मार्ग बनाये गये हैं. पलामू प्रमंडल के मुख्यालय मेदिनीनगर के लिए अलग से ट्रैफिक रूट प्लान तैयार किया गया है.

यह भी पढ़ें:Navratri 2023: नवरात्रि में इस तरह करें कन्या पूजन, घर में आएगी सुख, समृद्धि और शांति

दुर्गा पूजा को लेकर पलामू डीसी शशि रंजन और एसपी रिश्मा रमेसन ने शुक्रवार की देर शाम विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीडीसी रवि आनंद और सदर एसडीएम राजेश कुमार साह भी मौजूद थे. डीसी और एसपी ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालों और ट्रैफिक रूट का आकलन किया है. डीसी ने कहा कि विभिन्न पूजा पंडालों का जायजा लिया गया है और ट्रैफिक रूट समेत कई बिंदुओं पर दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. डीसी ने कहा कि पुलिस और प्रशासन की पूरी व्यवस्था देखी जा रही है और अगले कुछ दिनों तक अधिकारी लगातार क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे और विभिन्न कमियों को दूर करेंगे. एसपी रिश्मा रमेसन ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं.

ट्रैफिक रूट में किए गए ये बदलाव

  1. दुर्गा पूजा को लेकर पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. ट्रैफिक रूट बदलाव के नियम शनिवार की शाम से लागू हो जाएंगे.
  2. छह मुहान से शहर थाना चौक रोड और बड़ी मस्जिद रोड की तरफ दोपहिया और चार पहिया वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. विकल्प के तौर पर आवागमन के लिए मोहन सिनेमा रोड, जिला स्कूल रोड का इस्तेमाल किया जाएगा.
  3. साहित्य समाज चौक से सदर अस्पताल छह मुहान तक दोपहिया और चार पहिया वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. इसके विकल्प के तौर पर अध्यक्ष रोड हमीदगंज, जेलहाता रोड कांग्रेस भवन का प्रयोग किया जाएगा.
  4. मुस्लिम नगर से कन्नीराम चौक की तरफ आने वाले दो पहिया और चारपहिया वाहन आढ़त रोड, जिला स्कूल होते हुए छहमुहान की तरफ जा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details