झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले गिरफ्तार, छापेमारी दल गठित कर दबोचे गए अपराधी - पलामू में छापेमारी दल गठित कर दबोचे गए अपराधी

पलामू में अधेड़ व्यक्ति की हत्या करने वाले हत्यारे को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना की जानकारी देते अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारा छत्तरपुर थाना इलाके से पकड़ा गया.

पलामू में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले गिरफ्तार, छापेमारी दल गठित कर दबोचे गए अपराधी
पकड़े गए अपराधी

By

Published : Jan 17, 2020, 9:28 PM IST

पलामूः जिले के छतरपुर में अधेड़ व्यक्ति की हत्या मामले में पुलिस ने एक नया खुलासा किया है. पुलिस ने छत्तरपुर थाना इलाके से उस हत्यारे को गिरफ्तार किया है, जिसने इस हत्या को अंजाम दिया था.

डीएसपी का बयान

पैसे के लिए की हत्या

बता दें कि 8 जनवरी को छत्तरपुर थाना अंतर्गत ग्राम विषयपुर के पास हगनी जंगल में बंधु सिंह की हत्या अज्ञात लोगों ने कर दी थी. इस संबंध में छतरपुर थाना में संदेही अभियुक्त बाबूलाल सिंह और मनोज सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. इस संबंध में डीएसपी शंभू कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि उक्त कांड के अनुसंधान के क्रम में प्राथमिकी में आरोपी बताए गए शख्स मनोज सिंह को गिरफ्तार किया गया.

और पढ़ें- श्रमदान से बना माइक्रो बांध, 200 लोगों ने एक साथ मिलकर दिया सहयोग

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के क्रम में उसने स्वीकार किया है कि पैसे की लालच में उसने इस घटना को बाबूलाल सिंह के साथ मिलकर अंजाम दिया है. साथ ही इस घटना में प्रयुक्त टांगी और कटार को भी बरामद कराने की बात बतायी. उसने यह भी बताया है कि बंधु सिंह के साथ उसकी कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन बाबूलाल सिंह के साथ उसकी पहले से दुश्मनी चली आ रही थी उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त मनोज सिंह को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. मुख्य अभियुक्त बाबूलाल सिंह घटना के बाद से फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details