झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पेड़ से लटकता मिला नाबालिग लड़की का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका - पलामू के मेराल गांव में नाबालिग की हत्या

पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के मेराल गांव में एक नाबालिग का पेड़ से झूलता हुआ शव बरामद किया गया. मामले की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.

murder of minor girl in palamu
जांच करती हुई पुलिस

By

Published : Apr 29, 2020, 3:25 PM IST

पलामू: जिले के पाटन थाना क्षेत्र के मेराल गांव में बुधवार को एक नाबालिग लड़की का पेड़ से झूलता हुआ शव बरामद किया गया. बता दें कि नाबालिग की हत्या कर शव पेड़ से टांगा गया था. नाबालिग लड़की का शव उसके घर से करीब 800 मीटर की दूरी पर मिला. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पंहुच और मामले की अनुसंधान में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, नाबालिग नौवीं क्लास की छात्रा थी. वह मंगलवार की रात बिना बताए घर से बाहर निकली थी, बुधवार को बबूल के पेड़ से लटका हुआ उसका शव बरामद किया गया.

ये भी देखें-लॉकडाउन के बीच खुले केदारनाथ धाम के कपाट

ऑनर किलिंग के बिंदु को खंगाल रही पुलिस

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पंहुची और मामले की अनुसंधान शुरू किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. मामला प्रेम प्रसंग में हत्या की लग रही है. ऑनर किलिंग के बिंदु पर भी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा दिया गया है. इनका कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details