पलामूः जिले के पांडू थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिला है. दो दिनों से लापता युवक का शव कुआं से बरामद हुआ है. युवक की पत्थर से कूच कर हत्या की गई है और कुआं में फेंका गया है. शव मिलने के बाद ग्रामीण और परिजनों ने जमकर हंगामा किया, ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. ग्रामीण पुलिस के वरीय अधिकारी द्वारा आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए.
ये भी पढ़ेंःप्रतिदिन 9 किलो धान की लालच में गए थे 32 लोग, 6 लोगों की लौटी लाश
Crime in Palamu: पलामू में युवक की हत्या, दो दिनों से था लापता - पलामू खबर
पलामू में एक युवक की हत्या कर दी गई है. घटना पांडू थाना क्षेत्र की है. युवक का नाम रितेश है और वो दो दिनों से लापता था. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार पलामू के पांडू थाना क्षेत्र के कजरु के शिवडीह टोला के रितेश विश्वकर्मा उर्फ छोटू 30 दिसंबर की रात से लापता थे. मामले में परिजनों ने पांडू थाना को लिखित आवेदन दिया था. लापता छोटू को खोजने के लिए ग्रामीण और परिजन अपने स्तर से प्रयास कर रहे थे और कई इलाकों में छानबीन कर रहे थे. एक जनवरी की रात ग्रामीणों को सूचना मिली कि पांडु थाना क्षेत्र के सीलदिली के इलाके में कुआं में एक शव पड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद कुआं से शव को बाहर निकाला.
बाद में उसकी पहचान छोटू विश्वकर्मा के रूप में हुई, उसके चेहरे को बुरी तरह कूचा गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेज दिया है. ग्रामीण और परिजनों ने छोटू के करीबी दोस्तों पर ही हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.